*डाला पुलिस चौकी परिसर के हनुमान मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी।*

अनिल जायसवाल
संवाददाता
डाला सोनभद्र।पावन पवित्र पर्व कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ डाला पुलिस चौकी परिसर के हनुमान मंदिर में मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण की सुंदर सजावट व झांकियां श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। श्री कृष्ण के मनमोहक रूप को देखने केलिए नगर के असंख्य लोग उपस्थित रहे। एवं हरि को स्मरण करते हुए हरि कीर्तन का आयोजन हुआ। तथा सभी श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन भी कराया गया। नगरवासी भंडारे को ग्रहण करके श्री कृष्ण की सुंदर झांकियों एवं हरि कीर्तन का आनंद लिए। व 12 बजे रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ। लोगों ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की सुंदर वचनों से उद्घोष किया। तथा पुष्पों की वर्षा हुई। वही डाला चौकी इंचार्ज मनोज ठाकुर ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही आनंद उल्लास एवं शांति रूप से मनाया गया। और नगर वासियों में पर्व के प्रति काफी उत्सुकता एवं खुशियां भी देखी गई। इस प्रकार की शानदार व्यवस्था को देखकर लोगों ने चौकी इंचार्ज की खूब सराहना किया।