शादी से पहले उठी बेटे की अर्थी,दो की मौत, मातम
सोनभद्र/भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात्रि खड़े ट्रेलर में ट्रक घुसने से घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पनौली गांव निवासी ट्रक चालक सोनू (26) और कुसुम्हा गांव निवासी खलासी अंशु (25) की मौत की खबर बृहस्पतिवार को सुबह मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों मृतकों के परिजन सुबह भदोही के लिए रवाना हो गए।
पनौली के ग्राम प्रधान राजकुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक सोनू के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सोनू के पिता उमेश मिश्रा छोटे किसान हैं। उमेश मिश्रा के चार पुत्रों में से सबसे बड़े पुत्र की काफी समय पहले कुएं में डूबने से मौत हो गई थी। दूसरे नंबर का पुत्र सोनू ट्रक चालक था और अविवाहित था। वहीं दो अन्य छोटे भाई संतोष व हर्ष घर पर रहते हैं।
परिवार की माली हालत भी खराब
सोनू के विवाह की बात घर में चल रही थी और आगामी लगन में उसकी शादी होनी थी। बुधवार को ही ट्रक लेकर जाते समय सोनू की छोटे भाई संतोष के साथ राबर्ट्सगंज में मुलाकात हुई थी। बुधवार की रात हादसे में उसकी मौत हो गई। बृहस्पतिवार को सोनू के मौत की खबर मिलते ही पिता उमेश मिश्रा भदोही रवाना हो गए।
वहीं कुसुम्हा निवासी अंशु के परिवार की भी हालत खराब है। कुसुम्हा के पूर्व बीडीसी मोहनलाल बियार ने बताया कि पन्नानाल के दो पुत्रों में अंशु छोटा था और अभी उसका विवाह नहीं हुआ था। सावन में वह घर आया था। पिता पन्नानाल परिजनों के साथ बेटे का शव लेने भदोही चले गए।