उत्तर प्रदेशसोनभद्र

डाला अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के द्वारा ओवर ब्रिज के पास गड्ढा खंडवा कर सड़क का गंदा पानी मलिन बस्ती के घरों में भरा

 

अनिल जायसवाल

डाला सोनभद्र- डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के ओवर ब्रिज अंडर पास सेक्टर सी मोड़ सड़क के बगल में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के द्वारा गड्ढा खोदवाकर में सड़क का पुरा गंदा पानी बगल में स्थित मलिन बस्ती में भहवाने पर घरों में गंदा पानी जानें लगा जिसको लेकर बस्ती वासियों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
वं डाला चौकी इंचार्ज को बस्ती वासियों ने इस समस्या को लेकर तहरीर के माध्यम अपनी समस्या से अवगत करवाया

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह नौ बजे के करीब सेक्टर सी मोड़ ओवर ब्रिज अंडर पास सड़क किनारे सटे मलिन बस्ती रहवासी उस वक़्त भड़क उठे जब अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा बिते कई दिनों पहले सड़क किनारे से मिट्टी को हटवाकर सड़क का गंदा पानी बस्ती के तरफ निकलवाने लगें और भारी बारिश होने के कारण सड़क का पुरा गंदा पानी रहवासियों के घरों में जाने लगा जिससे कि मलिन बस्तियों में कच्चा मकान होने के कारण पानी जमा होने से दिवार गिरने की संभावना बन गई जिसे देखते हुए मलीन बस्ती वासियों ने सेक्टर सी मोड़ के सड़क को जाम कर दिया अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के मनमानी तरिको से नाराज रहवासियों ने पानी निकासी को लेकर विरोध प्रदर्शन करना सुरु कर दिया

इस मामले में मलिन बस्तीवासी रानी देवी ने बताया कि अल्ट्राटेक कंपनी ने रोड पर इकट्ठा पानी को बीना किसी इंतेज़ाम के ही सड़क खोदकर पानी बस्ती में घुमा दिया गया जिसके वजह से हमारे कच्चे के घर में पानी घुस गया पानी जमा होने से घर दिवार पूरी भीग गया है और दिवार गिरने की संभावना बनी हुई है

इस संबंध में रमेश भारती ने बताया कि सड़क के किनारे की मिट्टी काटने पर सड़क का पुरा गंदा पानी मलीन बस्ती में रहने वाले गरीब निवासियों के घर के दिवार तक लग गया और इस गंदा से पानी अनेकों विमारी होने की संभावना बन रही है

रोड़ जाम की सूचना मिलते ही अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की किंतु बात नहीं बनी तथा मोटर से पानी निकालने व कटे मिट्टी को पाटने का आश्वाशन दिया गया।

वहीं डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर ने जनहित समस्या को देखते हुए मलिन बस्ती में जाकर घर में घुसे पानी का निरीक्षण किया ग्रामीण को समझा बुझाकर जाम सड़क को खुलवाया अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल ही जेसीबी मशीन बुलवाकर खोदें गए गड्ढे को भरवाया गया जिससे की मलिन बस्ती में सड़क पानी ना सके।

इस दौरान बिदू रानी देवी सकिना रेखा देवी सुनैना देवी सबिता देवी रीना देवी आदि लोग रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button