महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अन्तर्गत हुआ स्वच्छता अभियान व चार्ट प्रतियोगिता का वृहद आयोजन
ओबरा(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता))नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में मिशन शक्ति के संयोजक डॉक्टर संतोष कुमार सैनी व मिशन शक्ति टीम के सभी सदस्यों डॉ रंजीत सिंह,डॉ विभा पाण्डेय,डॉ बीना यादव के द्वारा मिशन शक्ति के तृतीय चरण में होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाते हुए शनिवार की देर सायं महाविद्यालय में स्थित मां सरस्वती मंदिर एवं उसके सामने के प्रांगण की साफ-सफाई करा कर उसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाया गया उसके तत्पश्चात महाविद्यालय के नवीन भवन एमएससी प्राणी विज्ञान कक्ष में “महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा” विषय पर एक पोस्टर चार्ट प्रतियोगिता का वृहद आयोजन कराया गया,जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाली चार-चार छात्राओं को एक ग्रुप में रखते हुए,दुर्गा,काली, सरस्वती,वैष्णवी, गंगा,सावित्री,रानी लक्ष्मी बाई इत्यादि ग्रुप बनाए गए थे। सभी ग्रुपों की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक पोस्टर,चार्ट बनाए। उन सभी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।देर सायं को निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम में दुर्गा ग्रुप की छात्राओं हर्षिता पाण्डेय अंशिका भारती, आंचल,शिवानी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,वही वैष्णवी ग्रुप की गरिमा सिंह ,प्रज्ञा मिश्रा, खुशी अग्रवाल,आशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप से सुनीता सिंह, रुचि कुमारी,सरस्वती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार जी ने उपरोक्त पोस्टर व चार्ट प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को बधाई देते हुए बताया की यह प्रतियोगिताएं हमारे व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं तथा हमारे अंदर एक नवीन ऊर्जा का संचार करती हैं साथ ही हमें विकास के पथ पर आगे ले जाने के प्रेरित करती हैं। निर्णायक मंडल में डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ रंजीत सिंह ,डॉ विभा पाण्डेय,डॉ बीना यादव , डॉ महीप कुमार के साथ-साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राधाकांत पाण्डेय डॉ विकास कुमार,डॉ विजय प्रताप यादव,डॉ नीरज सिंह तथा कर्मचारी गण में प्रमोद कुमार केसरी,विकास कुमार मौर्य ,महेश कुमार पाण्डेय एवं रेंजर्स,एनएसएस,एनसीसी सहित महाविद्यालय की तमाम छात्राएं उपस्थित रहें।