*तीन सदस्यीय टीम ने 28 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को पकड़ा ।*
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
*परासपानी में ओवरलोड लदे बालू के 28 ट्रकों को जांचों उपरांत पुलिस विभाग आरटीओ एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने किया ट्रकों को सीज*
चोपन सोनभद्र।जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत डाला चौकी क्षेत्र के परासपानी में तीन सदस्य। टीम ने विशेष अभियान चलाकर संयुक्त छापेमारी की जिसमें 28 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया। जिससे ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया।दिन रविवार शाम पुलिस विभाग आरटीओ, खनन ,विभाग, संयुक्त टीम ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया जिसमें परासपानी में जांचो परांत 28 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को पकड़ा गया। ओवरलोड सभी ट्रको पर सीज की कार्यवाही करते हुए पुलिस व खनन विभाग के सुरक्षा गार्डों को निगरानी के लिए वहाँ तैनात कर दिया गया।
मौके पर एआरटीओ पी0एस0 राय, खान अधिकारी जे0पी0 द्विवेदी एवं डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मौजूद रहे।