सोनभद्र
*दो गैंगस्टर एक्ट के वारंटी गिरफतार,जेल भेजे गये
अनिल जायसवाल संवाददाता
डाला सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन के क्रम में जिला सोनभद्र के वारण्टियों की गिरफ्तारी में चलाये जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की सुबह आठ बजकर तीस मिनट के करीब झुलन ट्राली के पास से दो गैंगस्टर एक्ट के वारंटी को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया।
चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया की गैंगस्टर में वांछित वारंटी की तलाश की जा रही थी जिसमें मु0न0-07/16 धारा-3(1) गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी नानक पुत्र मुरारी निवासी मलिन बस्ती को झूलन ट्राली डाला से तथा मु0न0-69/12 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी नईमुद्दीन पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी चूड़ी गली को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।