Breaking:विधुत पोल से टकराएं बाइक सवार,दो की मौत
घोरावल में सड़क चौड़ीकरण में लापरवाही का खामियाजा दो दोस्तों को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा है। मधुपुर-घोरावल मार्ग पर बीच सड़क लगे विद्युत पोल से टकराकर बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर रात की है
दोनों दोस्त बाइक से घोरावल जा रहे थे। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मां को लाने जा रहा था युवक :-जानकारी के अनुसार, करमा थाना क्षेत्र के तिलौली कला गांव निवासी संजय मौर्य(26) की मां मंगलवार को विंध्याचल धाम गई थीं। देर रात वह बस से लौट रही थीं। मां को घर लाने के लिए संजय गांव निवासी अपने दोस्ते जयप्रकाश मौर्य(19) को साथ लेकर बाइक से घोरावल के लिए निकला। मधुपुर-करमा-घोरावल मार्ग पर पिड़रिया गांव के पास बीच सड़क पर लगे पोल में उनकी बाइक टकरा गई।
हेलमेट न होने से लगी गंभीर चोट:-हेलमेट न होने के कारण दोनों के सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को घोरावल सीएचसी पहुंचाया। उधर,हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया
बड़ी संख्या में ग्रामीण सीएचसी पहुंच गए। लोगों ने बताया कि मार्ग के चौड़ीकरण के बाद बिजली के पोल सड़क के किनारे शिफ्ट नहीं किए गए हैं। इस कारण पोल बीच में ही रह गए हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। एसओ बृजेश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।