उत्तर प्रदेश
स्काउट मास्टर रवि सिंह ने गांव के किसानों को बांटा मास्क
स्काउट मास्टर रवि सिंह ने गांव के किसानों को बांटा मास्क
सोनभद्र:उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद सोनभद्र द्वारा सोन स्काउट दल “स्वतंत्र” रेनुकूट के स्काउट मास्टर श्री रवि सिंह भारत देश में फैली महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए दुद्धी तहसील अंतर्गत खाड़पाथर,मुर्धवा ग्रामीण क्षेत्र के किसान एवं जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण किया। सोनभद्र के बहुत ही होनहार सक्रिय स्काउट मास्टर है जो अपने कर्तव्य का निष्ठा एवं कर्मठता पूर्वक करने का संकल्प किया एवं ऐसे स्वयंसेवी से हमेशा प्रेरणा लेनी चाहिए। और रवि ने लोगों
को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार द्वारा 3 दिन के लॉक डाउन का आप सभी घर में रहकर के सतप्रतिशत पालन करें कोरोना हारेगा और देश जीतेगा ऐसा लोगों से घर-घर जाकर के पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया।