*डाला नई बस्ती में लगा गंदगी का अंबार पंचायत प्रशासन मौन।*

अनिल जायसवाल संवाददाता
*स्वच्छता अभियान को दरकिनार करता नवसृजित डाला नगर पंचायत प्रशासन।*
डाला सोनभद्र। स्वच्छता के अभियान को देखते हुए भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत बनाने के लिए संकल्प लिया गया है लेकिन डाला नवसृजित नगर पंचायत क्षेत्र के नई बस्ती व कॉलोनी में नियमित साफ सफाई पंचायत कर्मियों द्वारा नहीं कराया जाता है जिससे नई बस्ती मे सड़क के बगल गंदगी का अंबार बना हुआ है। जब हवा चलता है तो निवासियों को विषैले बदबू की महक आती है नगर पंचायत द्वारा समय से साफ सफाई नहीं कराया गया तो कभी भी भयानक बीमारी जैसे डेंगू मलेरिया का प्रकोप डाला वासियों को झेलना पड़ सकता हैं कब स्थिति भयावह हो जाएगी जिसके लिए पूर्ण रूप से डाला नगर पंचायत प्रशासन दोषी होगा।
सपा के नगर अध्यक्ष मंगला प्रसाद जायसवाल ने बताया है कि नई बस्ती के रोड पर कभी-कभी झाड़ू लगवाया जाता है लेकिन गंदगी व कचड़ा सफाई कर्मियों द्वारा नहीं फेका जाता है सपा नगर अध्यक्ष नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर आते हैं मांग किया कि शासन की मंशा के अनुरूप साफ सफाई कराया जाए अन्यथा सपा नगर कमेटी विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी।