दुद्धी फुटबॉल कमेटी के अध्यक्ष बने डॉक्टर विनय श्रीवास्तव तथा सचिव जितेंद्र चंद्रवंशी

दुद्धी /सोनभद्र ।कस्बे के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आज रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी की बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी द्वारा डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष बनाए जाने हेतु प्रस्ताव रखा गया जिसका उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया। इसलिए डॉ विनय कुमार को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई जबकि कमेटी के सचिव पद पर जितेंद्र चंद्रवंशी का प्रस्ताव डॉ विनय श्रीवास्तव द्वारा रखा गया।सहमति बनने पर सचिव पद की जिम्मेदारी जितेन्द्र चंद्रवंशी को दी गई। इसके बाद उपाध्यक्ष के लिए मीरा सिंह गौड़ का प्रस्ताव शिवशंकर एडवोकेट ने रखा।जिसका सभी ने समर्थन किया।
इसके बाद अध्यक्ष की अनुमति से कमेटी के अन्य सदस्यों का मनोनयन किया गया।
नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, मिसेज यू पी ऋतु सोनी,जवाहर लाल,शिवशंकर, राफे खान,अवधेश जायसवाल,इस्लामुल हुड्दा,अंजनी सिंह,सुधीर,शिवकुमार, अमरनाथ,रवि सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।बैठक का संचालन जितेंद्र चंद्रवंशी ने किया।