उत्तर प्रदेश

नव सृजन के संकल्प के साथ गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

 

(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता),,
ओबरा।अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में स्थानीय राममंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ, सायंकालीन दीप यज्ञ के साथ नवसृजनसंकल्प गायत्री महायज्ञ संपन्न हो गया।शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी विद्वत टोली के सदस्यों श्रीमती अर्चना,मंजेश पटेल, प्रमोद कुमार,राहुल शर्मा,विजेंदर और राजबीर ने गीत संगीत के साथ प्रवचन एवं सत्प्रवृत्ति संवर्धन,दुष्प्रवृत्ति उन्मूलन,वातावरण संशोधन के निमित्त गायत्री महामंत्र के साथ साथ विशिष्ट मंत्रों की आहुतियों,दीक्षा संस्कार,विद्यारंभ संस्कार और पुंसवन संस्कारों के साथ गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया। टोली प्रमुख डॉ० ऊषा शर्मा ने व्यक्ति निर्माण,परिवार निर्माण एवं समाज निर्माण के सूत्रों की सरल शब्दों में विशद व्याख्या की और बताया कि “संत राष्ट्र की आत्मा होते हैं।गुरु शिष्य की श्रद्धा और निष्ठा का पान करके उसे मुमुक्षत्व की ओर अग्रसर करते हैं।गायत्री महामंत्र का जप,चिंतन और मनन जीवन को परिष्कृत कर गृह कलेश समेत समस्त दुखों का निवारण करता है।” यज्ञ के आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों,समाजसेवियों, दानदाताओं,गायत्री परिवार के कर्मठ कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एवं युवा कार्यकर्ताओं को देवमंच से रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मानित करते हुए गायत्री शक्तिपीठ ओबरा के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी मनमोहन शुक्ल ने बताया कि सबके सहयोग से भविष्य में इससे भी बड़ा यज्ञीय आयोजन किया जाएगा। यज्ञ से पूर्व मुख्य यजमान श्रीप्रकाश गिरि ने सपत्नीक देवपूजन किया एवं तापीय परियोजना के सुरक्षा प्रभारी एस के सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित किया। नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रानमती देवी,शक्तिपीठ के अध्यक्ष श्री रायचंद द्विवेदी,समाजसेवी रमेश सिंह यादव,उमाशंकर सिंह,तारकेश्वर अग्रहरी और इं एस एन मिश्र ने सपत्नीक आरती की।आरती के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के उपरांत टोली के सदस्यों को भावभीनी विदाई की गई।इस अवसर पर मानस भवन के सुरक्षा प्रभारी कैलाशनाथ, युवा कार्यकर्ताओं सरिता,सीमा, वंदना,छोटू यादव,राजीव रंजन,प्रखर रत्नम,हार्दिक,उत्कर्ष, अर्पण,ऋषभ,अलख, सत्यम,शिवम,सुंदरम,शिखर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button