परसौना गांव में आईपीएफ कार्यकर्ताओं ने लगाया पौधा भाजपा सांसद करवा रहे आदिवासियों की बेदखली
umesh kumar singh
घोरावल, सोनभद्र, 20 जुलाई 2020, परसौना गांव में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कांता कोल के नेतृत्व में आज ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर अपने पुश्तैनी खेतों में वृक्षारोपण का कार्य किया और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया. वन विभाग घोरावल द्वारा पौधा मिलने के बाद आईपीएफ के कार्यकर्ताओं ने यह वृक्षारोपण का कार्य अपनी पुश्तैनी जमीन पर किया. आईपीएफ ने सरकार से यह मांग भी कि कि इन पौधों की सुरक्षा और व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी आदिवासी ग्रामीणों को दी जाए ताकि पर्यावरण की रक्षा हो और आदिवासियों की आजीविका का इंतजाम भी हो.
इस मौके पर मौजूद आईपीएफ के जिला संयोजक कांता कोल ने कहा कि आदिवासी सदियों से जंगल को सुरक्षित रखते हैं आए हैं और जंगल ही उनका जीवन है. इसलिए फलदार वृक्षारोपण करा कर उसकी सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी आदिवासियों की सहकारी समिति को सरकार को देनी चाहिए.
उन्होंने भाजपा के राज्यसभा सांसद द्वारा परसौना गांव समेत घोरावल में आदिवासियों को जंगल की पुश्तैनी जमीन से बेदखल करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जंगल आदिवासियों से नहीं बल्कि वन माफियाओं से असुरक्षित है. दरअसल भाजपा व संघ के नेता जंगल में अवैध खनन व कटान में लगे है जिनका संरक्षण माननीय सांसद करते हैं. आज ऐसे ही लोगों से जंगल को खतरा है.
कांता कोल
जिला संयोजक ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट