बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने रेलकर्मी को पीटा
बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने रेलकर्मी को पीटा
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)रेलकर्मी बुरी तरह घायल कल रात्रि 10:00 बजे ओबरा थाने में एप्लीकेशन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग रेल कर्मियों द्वारा किया गया मार्मिक एवं दुःखद घटना।
आज लगभग 13 बजे एक एस&टी कॉन्ट्रेकेशन का कर्मचारी जयेश कुमार मगरदहां स्टेशन के पास ट्रैक पर डियूटी कर रहा था।
इस दौरान 20 से25की संख्या में ग्रामीणों द्वारा बच्चा चोर का आरोप लगा कर इनके अनुसार जान से मारने की कोशिश की गई।इनके साथ मारपीट होते हुए एक जेसीबी मशीन ऑपरेटर ने देखा जोकि इन्हें पहचान रहा था।उसने उन लोगों को इनका परिचय एक रेल कर्मचारी के रूप में बताते हुए इनके जान की रक्षा किया।मुझे इनके इंचार्ज अशोक कुमार सिंह ने फोन कर मामले को देखने के लिए बोलें।अपने साथियों संजय कुमार, ज्वाला प्रसाद, एस जे मौर्या एवं एस के मेहता के साथ पहुंच कर उनका हालचाल लिया। इस मामले की जानकारी
डीटीएम चोपन,आरपीएफ इंसपेक्टर, जीआरपी, रेलवे डॉक्टर को दिया गया।और रेलवे डॉक्टर को बोलकर इनकी जाँच पड़ताल कराया गया।इसके बाद ओबरा थाना को सूचना देकर इनके आवास पर बुलाकर एफआईआर दर्ज कराई गई।उन लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग की गई है।कल तक उन लोगों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।