मूर्ति तोड़ने पर विहीप ने आक्रोश कर ,किया विरोध
मूर्ति तोड़ने पर विहीप ने आक्रोश कर ,किया विरोध
सोनभद्र::एक तरफ सदियों से प्रतीक्षित अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला जहां मोदी जी एवं योगी जी द्वारा रखी जानी है।वही सोनभद्र जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर विजयगढ़ दुर्ग पर स्थित अति प्राचीन मंदिर की चारदीवारी यज्ञ मंडप ,बरामदा तोड़ दिया है। हनुमान जी की मूर्ति भी टूटी हुई मिली है हिंदू समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है हम
जिला प्रशासन के इस कुकृत्य का विरोध करते हुए कहा कि मंदिर में किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। मीडिया कर्मियों को भी रोक दिया गया है ऐसा आखिर जिला प्रशासन किस बात को लेकर इतरा रहा है।वही हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष विनीत तिवारी ने कहा कि प्रशासन किले की कार्रवाई को दुनिया की नजरों से छिपाना चाहता है, विजयगढ़ दुर्ग जितना ही
ऐतिहासिक है उतना ही पौराणिक महत्व का है इस पर स्थित राजभवन ,रानीमहल, कचहरी, मुख्य द्वार स्थापत्य कला के बेजोड़ नमूने हैं विजयगढ़ दुर्ग तमाम ऐतिहासिक पौराणिक एवं चंद्रकांता के अमर प्रेम की गाथाओं को अपने अंदर समेटे हुए ऐसे शिल्पी की तलाश में है जो ईसका पूनः पुनरुद्धार कर सके।इस मौके पर कई संगठनों के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।