उत्तर प्रदेश
बाइक सवार ने सब्जी बेचने जा रहें अधेड़ को मारी टक्कर ,घायल
बाइक सवार ने सब्जी बेचने जा रहें अधेड़ को मारी टक्कर ,घायल
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:कोतवाली क्षेत्र के झारो कला गांव में आज शाम दुद्धी से आश्रम मोड़ की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने साप्ताहिक बाजार के दिन सब्जी बेचने जा रहें अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए,घायलावस्था में परिजन बाइक से दुद्धी सीएचसी भर्ती कराये जहाँ इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीनाथ 55 वर्ष पुत्र जयप्रकश निवासी झारोकला आज गांव में ही साप्ताहिक बाजार में सब्जी की दुकान लगाने जा रहे थे कि सड़क क्रॉस करते समय बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।चिकित्सकों के मुताबिक दायां हाथ पर गंभीर चोट है वहीं सर पर हल्की फुल्की चोट आई है।