यूटेक पेंशन बहाली के जिला मंत्री बनाये गए अभिषेक मिश्रा
यूटेक पेंशन बहाली के जिला मंत्री बनाये गए अभिषेक मिश्रा
सोनभद्र::यूटेक पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष/राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप सरल द्वारा युवा कर्मठ, जुझारू शिक्षक प्राथमिक विद्यालय खटौली विकास खण्ड घोरावल के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार मिश्रा जी को यूटेक जिला संयोजक की सहमति से जिला मंत्री जनपद सोनभद्र के पद पर मनोनीत किया गया।
जिला संयोजक शिवशंकर भारती ने कहाँ कि आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि श्री मिश्र द्वारा संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन के साथ करेंगे।आप द्वारा संगठन को विस्तार देते हुएे शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के कल्याण के लिएे , संगठन की नियमावली के दायरे में रहकर कार्य करेंगे।अभिषेक मिश्रा को जिला मंत्री बनाये जाने पर शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।बताते चलें कि अभिषेक मिश्रा वही शिक्षक है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं और गरीब, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले आम आदमी को अनवरत फेस मास्क, गलव्स, सेनेटाइजर,वितरित कर समाज सेवा कर रहे हैं।