थाना करमा मे एडीएम ने सुनी फरियाद निस्तारण हेतु दिये निर्देश

करमा(जय प्रकाश मौर्य)समाधान दिवस पे करमा मे एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनी और उन्हें मौके पर जांच करते हुए निस्तारण करने के लिए संबंधितो को आदेशित किया । जोगनी गांव में लेखपाल के स्थानांतरण हो जाने से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं के मद्देनजर उन्होंने जल्द ही लेखपाल नियुक्त करने का आश्वासन दिया। थाना समाधान दिवस पर कुल 33 मामले आए अधिकांश मामले जिसमें 30 मामले राजस्व से संबंधित तथा तीन मामले पुलिस संबंधित आये। जिसमें उन्होंने मौका मुआयना कर शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहा जोगिनी गांव के गुंजन ,लक्ष्मी ,देचू, राधेश्याम , जगदीश ,कांता, लालती, मंगला ,आदि दर्जनों फरियादियों ने पूर्व में मिले पट्टे को भूमि पर मौके पर कब्जा न मिलने की समस्या को लेकर थाना दिवस पर पहुंचे। उनका कहना था कि इसके पूर्व तहसील दिवस घोरावल पर भी प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन कार्यवाही न होने से थाना समाधान दिवस पर पहुचे।
जोगिनी गाव का छोटेलाल विकलांग पट्टे की भूमि पर कब्जा पाने के लिए दर-दर भटक रहा है उसने बताया कि परिवार की रकम बेच कर भूमि के बाबत वह मुकदमा जीता था लेकिन उसको कब्जा नहीं मिल पा रहा है तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दे चुका है और थाना दिवस पर भी कई बार प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन सुनवाई न होने से वह परेशान दिखाई दिया।
उसी गाव के गुलापती विधवा पति स्वर्गीय गंगा भी अपने पट्टे की प्राप्त भूमि पर कब्जा न मिलने से परेशान है तहसील दिवस से लेकर थाना दिवस तक चक्कर काट रही है इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने शीघ्र निस्तारण करने के लिए संबंधित को आदेशित किया। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर राजस्व के इन सभी मामलों का निस्तारण कर दिया जाए । उक्त अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव ,रविंद्र प्रसाद , एवं राधा गुप्ता, अशोक शर्मा ,रंजय यादव, लालजी, रामनिवास ,अलका, सुभाष सिंह ,आदि लेखपाल एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।