बिमारी से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी
बिमारी से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी
बभनी थाना क्षेत्र के बडहोर गांव का मामला
बभनी(अजीत पांडेय)स्थानीय थाना क्षेत्र के बडहोर गांव में सोमवार की भोर में एक युवक ने महिनों से बिमारी से जूझ रहे अपने मफलर के सहारे घर के अंदर धरन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जगजीवन राम 30 पुत्र लक्षनू निवासी बडहोर महिने भर से बिमार चल रहा था। रविवार के रात से खून की टट्टी भी हो रही थी। जगजीवन की पत्नी अपने मायके में थी।यह घर में अकेला था और घर के अंदर अपने मफलर का फंदा बनाकर धरन में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। सुबह जब यह दस बजे तक घर से बाहर नहीं निकला तो भाई रमाशंकर ने दरवाजे पर जाकर आवाज लगाई।जब दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो वह पास पड़ोस को आवाज लगाई और लोग पहुंच गये। लोगों ने दरवाजा तोडा तो वह कमरे में धरन के सहारे फांसी पर लटका हुआ था।भाई ने घटना की सूचना उसके पत्नी को दिया।खबर मिलते ही पत्नी घर आयी। पत्नी श्रीमती ने घटना की सूचना बभनी पुलिस को दी। सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल मय हमराही के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।