Uncategorized
फाइनल क्रिकेट मैच के दिन भाजपा चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह की टीम 10 विकेट से हुई विजयी।
डाला/सोनभद्र।
डाला मंडल के पटवध में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले के दिन मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री भुपेश चौबे के समक्ष डाला मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे के टीम के द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद 6 ओवर के मुकाबले में 67रन बनाया।
इसके बाद लक्ष्य के पीछा करने उतरी भाजपा चोपन मंडल सुनील सिंह (कैप्टन)की टीम ने तीसरे ओवर में ओपनर बल्लेबाज के द्वारा मैच को अपने झोली में डालकर 14गेंद शेष रहते हुए एक शानदार जीत हासिल किया जिसमे खिलाड़ी विनीत पांडेय, विकास चौबे, सत्यदेव पाण्डेय, विकास सिंह छोटकु,राम कुमार, अमित सिंह,ललित पासवान, चंद्रकांत सिंह, अमित, विकास पाठक खिलाड़ियों के द्वारा कमेटी जीत दिलाई गई।