Uncategorized
नगर पंचायत चेयरमैन और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह 27 को।
दुद्धी / सोनभद्र।
(रवि सिंह/ सेराजुल होदा, क्राइम जासूस)
स्थानीय तहसील परिसर में नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन और नगर पंचायत के निर्वाचित सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह 27 मई को दोपहर 2 बजे होगा।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह 27 मई को होगा। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण सामारोह में सभी नगरवासी सादर आमंत्रित हैं।