उत्तर प्रदेश
पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर प्राणघाती हमला
पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर प्राणघाती हमला
करमा सोनभद्र (मुस्तकीम खान )करमा थाना अंतर्गत ग्राम रजपुरवा में अभिषेक सिंह उर्फ सनी पुत्र प्रमोद सिंह के ऊपर कट्टा ,फाइटर, लाठी डंडे से आदर्श गिरी पुत्र संतोष गिरी ग्राम जड़ेरुआ थाना करमा और उसके दोस्त द्वारा किया गया प्राण घात हमला जिसमें सनी बुरी तरह से घायल हो गया सनी को घायलावस्था में घर वालों ने तत्काल नजदीकी सामुदायिक केंद्र भरकवाह लेकर आए उसके बाद
करमा थाना पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराया पुलिस एन सी आर दर्ज कर तफ़्तीश मे जुट गई खबर लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी ।