Uncategorized
ट्रैन से कटने से हुई मौत।
रेनुकूट/सोनभद्र।
(राजू खान ,क्राइम जासूस)
जनपद सोनभद्र के रेनुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत हाईटेक रेलवे क्रोसिंग से लगभग 800 मीटर दूर रेलवे लाइन पर बीती रात लगभग 11: 00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रैन से काटने की खबर पर रेनुकूट पुलिस मौके पर पहूच कर शव को कब्जे में ले कर हिंडाल्को मोर्चरी में रखवाया ।
रेनुकूट पुलिस द्वारा बताया गया कि शव की अभी तक पहचान नही हो पाई है ।पुलिस द्वारा लोोगों से अपील किया है कि किसी को इस व्यक्ति के बाारे में कोई जानकारी मील तो पुलिस को सूचित करें।