विण्ढमगंज पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

विण्ढमगंज /सोनभद्र पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक19.10.2023 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-70/2022 धारा 409 भादवि व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामप्रसाद यादव पुत्र इन्द्रदेव प्रसाद यादव निवासी ग्राम धूमा, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.रामप्रसाद यादव पुत्र इन्द्रदेव प्रसाद यादव निवासी ग्राम धूमा, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-124/2019 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. मु0अ0सं0-125/2019 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. मु0अ0सं0-126/2019 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
4. मु0अ0सं0-70/2022 धारा 409 भादवि व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 श्री अफरोज आलम, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 अजीत राय, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 अजीत पाल, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।