उत्तर प्रदेशसोनभद्र
दो बाइक के में टक्कर में एक की मौत
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र । जुगैल थाना क्षेत्र के परसोई बेलगढ़ी मार्ग पर बीते शनिवार की देर शाम ओबरा से बेलगड़ी की तरफ जा रहे बाइक सवार को विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहें बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। हादसे में ओबरा थाना क्षेत्र के गजराज नगर कांशीराम आवास निवासी राजेश (35) पुत्र गुलाब की मौत हो गय,जबकि असर्फी (23) पुत्र राम अधीन निवासी चरका टोला,थाना जुगैल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके
पर पहुची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वही मृतक के श्रव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।