उत्तर प्रदेशसोनभद्र
विंढमगंज खड़ी ट्रेक्टर की ड्राइवर सीट की चोरी
विंढमगंज /सोनभद्र थाना क्षेत्र के मुडीसेमर गांव में शनिवार की रात आशीष कुमार पुत्र राम सागर के टीन सेड से उनकी खड़ी ट्रैक्टर की ड्राइवर सीट चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वाहन मालिक आशीष कुमार को ट्रैक्टर ड्राइवर सीट के चोरी होने की जानकारी रविवार की सुबह हुई, जब वह खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर के पास गया।तो देखा ड्राइवर सीट गायब देख स्तब्ध रह गए। इसके बाद उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को सुचित किया और इसकी लिखित शिकायत थाना में की। इसमें लिखा गया है कि ट्रैक्टर संख्या सीजी 30 सी8036 ड्राइवर सीट चोरी हो गयी है। बैटरी बॉक्स का भी ताला तोडने की कोशिश किया गया । घर के पास मेरे टीन सेड में रोज की तरह ट्रेक्टर खड़ी थी अज्ञात चोरों ने ऐसी हरकत की है।