पीआरवी-3078 द्वारा वाहन चोरी कर भाग रहे चोरों का पीछा करके वाहन को किया गया बरामद करना।*
मुस्तकीम खान,,
करमा/सोनभद्र पीआरवी-3078 द्वारा वाहन चोरी कर भाग रहे चोरों का पीछा करके वाहन को किया गया बरामद करना।*विष्णु कुमार गुप्ता ने यू0पी0-112 पर सूचना दिया कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी है। इस सूचना पर थाना करमा पर संचालित पीआरवी-3078 द्वारा तत्काल कालर के मोबाइल नं० पर सम्पर्क किया गया तो कालर ने बताया कि मेरी पल्सर मोटरसाइकिल नं० यू0पी0-64 AE 3593 मेरे निवास स्थान से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके हिन्दुआरी से करमा की तरफ भाग रहे हैं। पीआरवी द्वारा थाना करमा को व डीसीआर के माध्यम से सभी थानों को वायरलेस सेट के माध्यम से चेकिंग कराने हेतु बताया गया। पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु उनका पीछा किया किया गया, तो चोर मोटर साइकिल को बाबा ढाबा के पास छोड़कर खेतों की तरफ भाग गये। कालर को फोन करके बुलाया गया और कालर द्वारा मोटर साइकिल की पहचान की गयी, कालर को उक्त मोटर साइकिल को सुपुर्द किया गया। इस सूचना में पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही व तत्परता से मोटर साइकिल चोरी करके भाग रहे चोरों से चोरी का वाहन बरामद कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। इस सूचना में पीआरवी कर्मियों द्वारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है।
*पीआरवी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों का विवरण-*
01. मु० आरक्षी राजेश यादव थाना करमा जनपद सोनभद्र।
02. मु० आरक्षी दारा सिंह यादव थाना करमा जनपद सोनभद्र।
03. होमगार्ड चालक कैलाश यादव थाना करमा जनपद सोनभद्र।