KONE:: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत
KONE:: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत
कोन(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव में शुक्रवार शाम को दो मोटर साइकिलों के आपसी भिड़न्त के बाद घायल व्यक्ति की शनिवार की देर शाम वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार कुड़वा निवासी जल्लू प्रसाद(46)पुत्र जवाहिर प्रसाद जायसवाल शुक्रवार की शाम को कचनरवा बाजार से सामान लेकर घर वापस जा रहा था कि परसवा मोड़ पर सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार बाइक ने टक्कर मार दिया,जिसके बाद जल्लू प्रसाद के सर में गम्भीर चोट आयी,वहीं परिजन उसे लेकर रॉवर्ट्सगंज स्थित एक निजी अस्पताल में गए,जहाँ से इलाज के बाद उनकी स्थिति को गम्भीर देखते हुए शनिवार को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।रॉवर्ट्सगंज से वाराणसी जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।परिजनों ने मृतक को घर लाने के बाद शनिवार की रात कोन थाने में लिखित तहरीर देते हुए घटना की जानकारी दिया।वहीं कोन पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी।