कुआं में फिसलकर गिरने से अधेड़ की मौत
सोनभद्र- नगर के कोल बस्ती में देर रात्रि को अज्ञात कारणों से एक अधेड़ व्यक्ति कुआ में फिसलकर गिरने से हुईं मौत
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को देर रात लगभग दस बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के कोल बस्ती में मृतक बहादुर उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र सोमारू निवासी डाला मस्जिद के सामने कोल बस्ती किसी अज्ञात कारण वश घर के पास स्थित कुआ में फिसलकर गिर गया जिसके उपरांत एक युवक को कुआ में गिरने की आवाज सुनाई दी और घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कोई कुआ में गिरा है जिसकी सूचना आसपास समेत परिजनों के साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई वहीं आनन फानन में स्थानियो ने किसी तरह कुआ से बाहर निकल कर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया तब तक यह घटना क्षेत्र में आग तरह फैल गई जहां चिकित्सक ने मरीज की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ऐम्बुलेंस से चोपन अस्पताल भेजवा दिया जहां अस्पताल जाते समय ही डुबें हुए अधेड़ व्यक्ति ने दमतोड़ दिया था जिसको चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेते हुए अग्रीम कारवाई में जुटी रही।