Crime:खड़ी ट्रक में आटो ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत
Sonbhadra:घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में रविवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया
परिजनों ने बताया कि मिर्जापुर जिला के राजगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी 46 वर्षीय लल्लन पुत्र खरपत्तू अपने मामा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मगरदहा गांव गया था, जहां से बारात शाहगंज थाना क्षेत्र के सदारी गांव गई थी। रविवार देर रात बारात मगरदहा वापस लौट रही थी। इसी दौरान रात्रि करीब ढाई बजे बारात में शामिल ऑटो पेढ़ गांव में सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से भिड़ गई, जिससे ऑटो में बैठा लल्लन ऑटो से छिटक कर सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान उधर से गुजर रहे वाहन ने कुचल दिया।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतक के दो बेटे व एक बेटी है। बड़े बेटे की इसी साल जून में विवाह होना था घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस ने घोरावल सीएचसी ले आई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में घोरावल चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उधर लल्लन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।