Crime: महिला का बड़ेर में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला शव, परिजनो में मचा कोहराम
Sonbhadra:थाना क्षेत्र के बभनी ग्राम पंचायत के चीकूटोला गांव में सोमवार की देर शाम एक महिला घर के अंदर बड़ेर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला फांसी लगाने से पहले बच्चों को घर से बाहर भेज दिया था। वहीं मंगलवार की सुबह परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया। महिला ने फांसी क्यों लगाई इसकी जानकारी नहीं हो पायी है
लीलावती पत्नी अरविंद कुमार (26वर्षीया)सोमवार की शाम को अपने दोनों बच्चों को घर से बाहर भेज दिया। दोनों बच्चे बाहर खेल रहे थे। इसी बीच शाम को जब बच्चे रोने लगे और दरवाजा खुलवाने लगे तो अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर बगल में रह रहे दादा-दादी कमरे के पास पहुंचे और दरवाजा खुलवाने लगे,लेकिन अंदर से बंद दरवाजा नहीं खुला। तब लोगों को किसी अनहोनी की शंका हुई। परिवार के सदस्यों ने दरवाजा का कुंडी तोड़ कर अंदर पहुंचे तो लीलावती दुपट्टे के सहारे फांसी लगा लिया था। उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं मृतका अगला का पति डेढ़ माह पहले बाहर काम करने गया है। वह फांसी क्यों लेख लगाई इसका खुलासा नहीं हो सका। परिजन पति के घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मां की मौत से बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना परिजनों ने बभनी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर वीर बहादुर चौधरी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिए। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी