Crime:संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Sonbhadra:रायपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में सोमवार की सुबह एक विवाहिता ने फंदे से लटककर जान दे दी। एक माह पहले ही विवाहिता अपने मायके से ससुराल आई थी।
पुलिस के मुताबिक रायपुर गांव निवासी रागिनी (22) पत्नी तपेश्वर सोमवार का सोमवार की सुबह 10 बजे फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ। सुबह ही विवाहिता ने अपने घर में दरवाजा बंद कर लिया था। जिसके बाद घर वालों ने सोचा कि ऐसे ही नाराज है। हालांकि दो घंटे बाद जब वह बाहर नहीं निकली तो बाहर से आया पति दरवाजा पीटने लगा। जब देर तक नहीं खुला तो घर में दरवाजे से झांकने पर दिखा कि वह बड़ेर में साड़ी के फंदे से लटकी हुई है। जब तक दरवाजा तोड़कर घरवाले अंदर प्रवेश किए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।सूचना पर पहुंची रायपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले ली। बताया कि मायके वालों के आने पर तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई कि जाएगी। घरवालों के मुताबिक विवाहिता कि शादी करीब एक साल पहले ही हुई थी। पति-पत्नी में अनबन के कारण विवाहिता अपने मायके बीड़र थाना दुद्धी में रह रही थी। सुलह समझौता होने पर एक माह पूर्व ही ससुराल आई थी