Uncategorized

Sonbhadra:बेहोश होकर गिरे मतदान कर्मियों सहित 9 लोगों की मौत, हिटवेव लू लगने की आशंका

सोनभद्र। भीषण गर्मी के हिटवेब मे चुनाव की गर्मी ऐसे मतदान कर्मियों पर भारी पड़ रहा है। जिले मे लोकसभा के चुनाव का मतदान 01 जून को होना है जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा था। हालांकि जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी मुताबिक इंतजाम कर रखे थे। लेकिन हिटवेव के आगे किसी की नहीं चली और ड्यूटी करने जा रहे मतदान कर्मी एक के बाद एक दर्जन से अधिक लोग बेहोश हो गए, अस्पताल मे इलाज के दौरान दो मतदान कर्मी व एक पोलिंग पार्टी के बस के ड्राइवर की मौत हो गयी-

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह हिटवेब के शिकार बने मतदान कर्मियों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे का कहाना है की जिले मे 11 मतदान कर्मियों की हिटवेब से हालत खराब हो गयी है जिन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ तीन लोगों की मौत हो गयी है। बाकि लोगो का इलाज चल रहा है।-चंद्र विजय सिंह (जिलाधिकारी, सोनभद्र)

मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है की हिटवेब की संख्या बढ़ रही है जिले के सभी अस्पतालों मे लगभग 10 से 15 मरीज आ रहे है अभी 4 डेड बाडी जिला अस्पताल मे 3 दुद्धि के अस्पताल के मोर्चरी मे रखी गयी है। वही आज पोलिंग पार्टी के 3 की मौत हुयी है बाकि का इलाज चल रहा है। अश्वनी कुमार (मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र)

:- इतना ही नहीं हिटवेब का कहर पुरे जिले मे है जिसमे मतदान कर्मियों के आलावा आम लोगों मे 7 की मौत हो गयी। जिले मे हिटवेब से मौत का आंकड़ा 9 तक पहुँच गया है। जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि 10 से 15 मरीज हिटवेब के आ रहे है,जिले में कुल 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है आंकड़ा माने तो 100 से 150 मरीज हिटवेब के अस्पतालों में आ रहे हैं।

Vo 4 :- जिसमे मतदान पोलिंग सेंटर पर कर्मी नित्यानन्द पाण्डेय बेहोश हो गए तो दो अन्य मतदान कर्मीयों की हालत खराब हो गयी। ऐसे मे हिटवेब से शिकार बने 9 मतदान कर्मीयों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जिसमे 2 मतदान कर्मियों व एक पोलिंग पार्टी के बस ड्राइवर की मौत हो गयी और 2 की हालत खराब होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया ।
वही जिला अस्पताल मे कुल 6 हिटवेब के शिकार का इलाज चल रहा है।
जिला अस्पताल मे अन्य लोगो मे दर्जन भर मरीज अपना इलाज करा रहे है।

:- वही शक्तिनगर परिक्षेत्र में गुरुवार शाम बेहोश होकर गिरे तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है । डॉक्टरों व जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय दिग्विजय सिंह लंच कर ड्यूटी जा रहा था एनटीपीसी बीएचईएल गेट के समीप बेहोश होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों नें एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान दिग्विजय सिंह की मौत हों गयी। दूसरी घटना एनसीएल खड़िया खदान में 32 वर्षीय सोनू कुमार निवासी मिर्जापुर कों मृत अवस्था में संजीवनी अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक सम्भवतः दोनों की मौत लू लगने के कारण बतायी जा रही है। इससे पूर्व बुधवार दोपहर सकलडीहा चंदौली निवासी 65 वर्षीय प्रभु यादव शॉपिंग कांम्प्लेक्स में मेडिकल स्टोर पर दवा लेंनें गया था। की अचेत होकर गिर पड़ा। आनन फानन में लोगों में अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ प्रभु यादव की मौत हों गयी। घरवालों कों प्रधान नें सूचित कर शव अंतिम संस्कार के लिए दे दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button