भैंस से टकराए बाइक सवार,दो की मौत,एक गंभीर
म्योरपुर-सोनभद्र।बभनी थाना क्षेत्र के नधीरा गांव में शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक भैंस से टकरा गई।हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार बकरीहवां निवासी जयनारायण (23) पुत्र रामजीत गोड़,सोनू (19) पुत्र शिवचरन गोड़ तथा राजू (19) पुत्र मंगल खरवार शुक्रवार को बबनडीहा में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए थे। कार्यक्रम के बाद उक्त तीनों युवक बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे।तीनों जैसे ही नधीरा मंगल बाजार के समीप पहुंचे। अचानक सड़क पर सामने आयी भैंस से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा सभी को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद सोनू तथा राजू को मृत लाया घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप घायल युवक जयनारायण को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे म्योरपुर थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने घटना के बाबत जानकारी लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।