फिर लगा लंबा जाम।
रेनुकूट/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी से रेनुकूट होते मूर्धवा में एक बार फिर लगा लंबा जाम । लोगों के अनुसार जाम लगने का एक कारण राख से लदी ओवरलोड गाड़िया है ।
जब से राख की लोड त्रिपाल से ढकी गाड़िया चलने लगी है जो आए दिन खराब हो जाती है जिनके कारण पूरा रोड जाम हो जाता है और बूरा हाल हो जाता है। राख से लोड गाड़ियाँ जो त्रिपाल से ढकी होने के बावजूद उनमे से रास्ते भर राख गिरता जाता है जो यहाँ की हवा को प्रदूषित कर रहा है । गाड़ियों द्वारा रास्ते मे राख गिरने का भी वीडियो सामने आता रहता है पता नही उनपर क्या कार्यवाई होती है ।
रिहंद डैम के पास स्थित वन देवी मंदिर के ऊपर मोड़़ के समीप राख से लोड कई गाड़िया पलटने के कारण पूरा राख वही रोड किनारे डंप हो गया है जो अभी तो गिला है पर जब वह सूखेगा और हवा चलने पर उड़ेगा तो पूरा वातावरण खराब कर देगा ।
बात करें इस लंबे जाम की तो इसका खामयाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है । जाम के कारण स्कूल ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप होने के कारण स्कूली बच्चे स्कूल नही जा पाए ।
मूर्धवा से पिपरी पूरी जाम के गिरफ्त में देखने को मिल रहा है । एक बार जाम लग जाता है तो पुलिस को भी जाम छोडवाने के लिए काफी मुसक्कत करनी पड़ती है और जाम लंबे समय के बाद छूटता है ।