Uncategorized
आज रात नही आएगी बिजली।
रेनुकूट/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के रेनुकूट बिजली सप्लाई आज बाधित
चल रही है । मिली जानकारी के अनुसार हो रही बारिश में निर्मला कान्वेंट हाई स्कूल के समीप एक पेड़ बिजली के पोल पर गिर गया जिससे बुलडोजर की मद्दत से हटाया गया ।
पर लगातार हो रही बारिश के कारण अब गतिग्रस्त बिजली के तार व अन्य पोल पर लगे बिजली के समान को कल सुबह ठीक किया जाएगा , इसका मतलब आज की रात रेनुकूट वासियों को बिना बिजली के ही गुजारनी होगी ।