उत्तर प्रदेशसोनभद्र

उदयीमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

सत्यपाल सिंह,,,,म्योरपुर /सोनभद्र

म्योरपुर-सोनभद्र। 5 नवंबर को नहाए खाए के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को उदयीमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। इस दौरान म्योरपुर क्षेत्र के तमाम गांवों में छठ पूजा की धूम रही। गुरुवार की शाम म्योरपुर के लिलासी मोड़ स्थित छठ घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची और व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।अगले दिन शुक्रवार को तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहा और छठ घाट पर प्रसाद के सूप और डालों को सजाकर रखते गए। छठ व्रत करने वाली महिलाएं तालाब में उतरकर भगवान भास्कर के उगने का इंतजार करती दिखी और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर धन-धान्य, पुत्र, यश, ऊर्जा भगवान भास्कर से मांगी।पूजन के दौरान सैकड़ों की संख्या में युवतियां व नवविवाहिताएं घाट पर मौजूद रही। इस मौके पर सेल्फी लेने की होड़ मची रही। व्रती महिलाएं अपने स्वजन के साथ सेल्फी लेकर आनंदित होती रही।बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय बजरंग सेवा समिति के तत्वावधान में छठ घाट और हनुमान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया और देवी जागरण का आयोजन किया गया।देवी जागरण में कलाकारों द्वारा मां काली, भगवान शिव सहित अन्य देवी देवताओं की झांकियां प्रस्तुत की गई।देवी जागरण में श्रद्धालु गण रात भर झूमते नजर आए।कार्यक्रम में आए एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ,ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़,जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह समेत अन्य अतिथियों का जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण तथा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।इस दौरान अतिथियों ने जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारियों को छठ पर्व को भव्य रुप से मनाने के लिए बधाई दी।देवी जागरण के समापन के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया।इस मौके पर पन्नालाल जायसवाल, सोनाबच्चा अग्रहरी,ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल,लालता प्रसाद जायसवाल जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश जायसवाल, प्रवीण अग्रहरी, अंकित जायसवाल, हरदीप सिंह,इम्तियाज़ आलम,अमित रावत, सत्यपाल सिंह,भोलू जायसवाल,शुभम सिंह,मोनू जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से म्योरपुर थानाध्यक्ष हेमंत सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button