शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के लिए अनपरा के मिश्रित आबादी में ड्रोन द्वारा निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था का अनपरा पुलिस ने लिया जायजा-*
अनपरा /सोनभद्र शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के लिए अनपरा के मिश्रित आबादी में ड्रोन द्वारा निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था का अनपरा पुलिस ने लिया जायजा-*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक अनपरा श्री शिवप्रताप वर्मा द्वारा मय पुलिस बल के साथ थाना अनपरा अन्तर्गत नूरिया मोहल्ला, आदर्शनगर, डिबुलगंज के मिश्रित आबादी में ड्रोन द्वारा निगरानी कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ की गयी तथा साथ ही लोगो से वार्ता कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया एवं अराजक तत्वों के सम्बन्ध में सूचना देने हेतु अपील की गयी । अनपरा पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों की चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्रो को हटवाया गया । सोनभद्र पुलिस शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ।