गैस सिलेंडर पर खाना बनाते समय झुलसी बालिका इलाज के दौरान मौत
बग्घा सिंह,,,बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवकामोड़ पर गुरुवार की सांय गैस सिलेंडर पर खाना बनाते समय एक बालिका बुरी तरह से जल गई जिसकी इलाज के दौरान आज शुक्रवार की सुबह मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार अंशिका शर्मा पुत्री संतोष शर्मा निवासी सेवकामोड़ ग्राम पंचायत जरहा 13 वर्ष गुरुवार की सायं लगभग 7 बजे खाना बनाने के लिए गैस जलाने गई थी कि अचानक उसके कपड़े में आग लग गई आनन-फानन में आग पर काबू पाकर परिजन इलाज के लिए बैढ़न ट्रामा सेन्टर ले गए जहाँ पर प्राथमिक इलाज के दौरान अंशिका गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन तत्काल उसे वाराणसी लेकर पहुंचे जहां समुचित इलाज के दौरान घायल अंशिका की मृत्यु हो गई मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।इधर अंशिका की असामयिक मृतु की खबर पर शिवम शंकल्प विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी।बताया गया कि बालिका उक्त विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा थी।इस बाबत थाना बीजपुर निरीक्षक अपराध आर के सिंह ने कहा कि हमारे पास अभी तक कोई सूचना इस तरह की नही आयी है।