हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
कोन(जयदीप गुप्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नक्तवार में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बुधवार की रात एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार नक्तवार निवासी 26 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र तुलसी शर्मा बुधवार की रात्रि लगभग ग्यारह बजे अपने खेत मे मोटर का तार जोड़ रहा था कि अचानक हाई वोल्टेज करेंट उतर गया जिससे उक्त युवक हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी वही ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना बिजली विभाग व थाना निरीक्षक अरविंद यादव को दी जिसके बाद शव को गुरुवार की सुबह थाने लाते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया।वहीं क्षेत्रीय लोगो में बिजली विभाग के लापरवाही को लेकर काफी आक्रोश है उनका कहना है कि आये दिन हाई वोल्टेज करेंट से मौत का मामला सामने आ रहा है इसके बावजूद बिजली विभाग अपनी लापरवाही से बाज नही आ रही है आपको बतादें की अभी बीते सप्ताह बड़ी घटना होते होते टली थी जिसमे आठ वर्षीय मासूम झुलस गया था और आज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।