केकराही छिनैती व हत्या के मामले में चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
केकराही छिनैती व हत्या के मामले में चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
करमा (मुस्तकीम खान)सोनभद्र कर्मा थाना क्षेत्र के केकराही गांव के पास शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को मार पीट कर उसका मोबाइल पैसा छिने जाने के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत के बाद एस पी के निर्देशन में कोतवाली राबर्ट्सगंज में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आई पी सी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश सुरु की गई, ए एस पी ओ पी सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान बताया कि मृतक राम आशीष की मां कौशिल्या देवी के तहरीर पर आई पी सी की धारा 302, का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश सुरु कर दी गई, उन्होंने बताया कि हत्या में नाम दर्ज सत्य प्रकाश विरहुलिया, राकेश पांडेय,परसौना, प्रवीण सिंह व राहुल शर्मा निवासी कसया कला, के विरूद्ध मामला दर्ज कर पुलिस दविश दे रही है, उन्होंने बताया कि पी एम रिपोर्ट में चोट के निशान मिले हैं, इसके अलावा विषाक्त पदार्थ सेवन या अन्य नहीं पाया गया है, एस पी के निर्देशन में पुलिस टीम रविवार की रात में अपराधियों के ठिकानों व उनके घरों पर दविश दी, जिसमें चारो नाम दर्ज आरोपित अभियुक्तों को पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है, सूत्रों की मानें तो चारो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं, जिसका जल्द खुलासा होने की संभावना है,