उत्तर प्रदेश
आकाशीय बिजली ने ले ली दो मवेशियों की जान
आकाशीय बिजली ने ले ली दो मवेशियों की जान
सोनभद्र(उमेश कुमार सिंह/सुनील पटेल) बेलवादह चकेलवा में शनिवार को प्रातःकाल 5:00बजे आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से दो पशुओं की मौत हो गई।छोटेलाल पुत्र सोमारू निवासी चकेलवा ग्राम बेलवादह ने अपने पशुओं को पेड़ के नीचे बांध रखा था।मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार प्रातःकाल 04 से 05 के बीच में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गईं।मवेशियों की मौत से लोगों में दहशत का माहौल है।