उत्तर प्रदेश
कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिरी,दो घायल
कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिरी,दो घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के पठका गांव के समीप सड़क पर अचानक सामने आए कुत्ते से बचने बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। इस दुर्घटना में एक युवक तथा किशोर घायल हो गया। बाइक पर सवार चंदन कुमार (21) तथा पीछे बैठे रामबाबू (14) निवासीगण जुड़ी किसी काम से घर से मुख्य मार्ग तक आए थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया जिसमें वह दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।