छत्तीसगढ़ सरकार की 7 असफलताएं गिनाई पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज एक पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार की 1 साल की उपलब्धियों का गुणगान करते हुए राज्य सरकार की असफलताओं को भी गिनाया।
कुल 7 असफलताओं के बारे में उन्होंने जो कहा वह इस प्रकार है
1. प्रवासी मजदूरों के खाते में 1 हजार रुपये डालने में यह सरकार असफल रही।
2. 50 दिन बाद भी मजदूरों को लाने के तरीकों को व्यवस्थित नहीं किया – आधे मजदूर पैदल आने में मजबूर हुए।
3. क्वॉरेंटाइन सेंटर में आत्महत्या, सांप काटने से मौत सहित 10 मजदूरों की मौत प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, हद तो यह है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में 5 माह के नवजात की इलाज के अभाव में मृत्यु हो जाती है।
4. सरपंच के भरोसे लाखों मजदूर- पूर्णता अव्यवस्था का आलम।
5. आर्थिक आपातकाल की स्थिति निर्मित हो गई है ।
6. कोरोना महामारी का सहारा लेकर राज्य सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों के वार्षिक इंक्रीमेंट में कटौती साथ ही नई भर्तियों में पूर्णता रोक जिससे प्रदेश में बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा।
7. केंद्र सरकार को कोसने वाली राज्य सरकार अपनी वित्तीय स्थिति में ध्यान दें – ऐसी स्थिति आ गई है कि यदि वर्तमान सरकार भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों को मरम्मत करा ले तो वही बहुत है, नए कार्य किया जाना तो संभव ही नहीं है।
इस प्रकार डॉ रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर 7 सवालिया निशान लगाए हैं