मध्यप्रदेशसिंगरौली
आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक हुई अकाल मृत्यु
कुलदीप कुमार जायसवाल,,
*सिंगरौली*
आकस्मिक बिजली गिरने से कुंजबिहारी कोल पिता रामाधार कोल ग्राम चाचर पुलिसः चौकी शासन जिला सिगरौली मध्यप्रदेश की आज 14 जून रविवार को सूर्य बिहार मझौली में मृत्यु हो गई कुंजबिहारी कक्षा नवमी में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चाचर में पढ़ता था 15 वर्ष की आयु में काल के गाल में समा गया रामाधार कोल के दो नाती भी गाज की चपेट में आगये दोनों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है रिपोर्ट थाना बैढ़न में कराया पीएम बाद शव परिजनों को सौप दिया गया ।