1250 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
वली अहमद सिद्दीकी ,,मप्र0
1250 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
सिंगरौली जिले में पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत बैढ़न कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में खुटार चौकी प्रभारी नीरज सिंह को बड़ी सफलता मिली है जब लॉक डाउन में गांजा की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा कि मुखबिर की सूचना पर खुटार चौकी प्रभारी नीरज सिंह दल बल के साथ करकोसा,गांव में पहुंचे जहां से घेराबंदी कर अवैध गांजे की तस्करी करने पहुंचे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसकी तलाशी लेने पर 1250 ग्राम गांजा बरामद हुई जिसकी कीमत 20,000 रुपये बताई जा रही हैं पुलिस ने बरामद गांजे को जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।उक्त कार्रवाही में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय,चौकी प्रभारी नीरज सिंह, प्रधान आरक्षक सतेंद्र अग्निहोत्री,रामजी पाण्डेय, इंद्रभान सिंह, आरक्षक पुष्कर पोरवाल, संजीत कुमार, मुनेंद्र मिश्रा, अशोक प्रताप सिंह,गुलाब सिंह, महिला आरक्षक वर्षा पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।