मध्यप्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली पुलिस ने डीजल तस्कर  सहित डीजल गैलन व देशी शराब के साथ बोल्रेरो को पकड़ कर किया सीज

सिंगरौली पुलिस ने डीजल तस्कर  सहित डीजल गैलन व देशी शराब के साथ बोल्रेरो को पकड़ कर किया सीज 

वली अहमद सिद्दीकी।  सिंगरौली  मप्र0

 

सिंगरौली, पुलिस ने डीजल तस्कर  सहित डीजल गैलन व देशी शराब के साथ बोल्रेरो को पकड़ कर किया सीज पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के निर्देश पर अवैध डीजल एवं कवाड़ के खिलाफ कार्यवाही में आज मोरवा थाना प्रभारी को बड़ी सफलता मिली जब एक डीजल तस्कर को बोलेरो वाहन में ले जाते अवैध डीजल व महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया,मोरवा थाना प्रभारी को कुछ दिन से सूचना मिल रही थी कि खदानों से डीजल चोरी कर बेचा जा रहा है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन एव अनुविभागीय अधिकारी मोरवा की सतत निगरानी में एक टीम बनाकर एवं सूचना एकत्रित कर कल दिनांक 17.06.2020 को देर शाम एक पीकप वाहन जो अनपरा की ओर से खनहना की तरफ आ रहा है जिसे घेराबंदी कर MP- UP बार्डर मेनरोड में रुकवाया UP 64 Q3381 जिसमें लोग थे मुख्य सरगना बाबूराम जायसवाल पिता दयाशंकर निवासी कौआ नाला अनपरा जो गाड़ी चला रहा था पकडाया गाड़ी में बैठे शेष तीन अन्य लोग भागने लगे जिसमें समय लाल कोल पिता भरोसे कोल निवासी कौआ नाला अनपरा को दौडकर पकड़ा गया शेष दो बबलू यादव एवं अजय कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा । बोलेरो वाहन को खोलकर देखने पर 09 हरे रंग जरिकेन में देखने पर 07 जरिकेन में डीजल एवं शेष 02 में अवैध महआ शराब मिली इस तरह कुल बोलेरो सहित 06 लाख कीमती सामान जप्त किया गया तथा आरोपियों के खिलाफ थाना मोरवा में अप, क्र.247/2020 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम 379,411,34 ता.हि. एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया, मुख्य डीजल तस्कर बाबूराम जायसवाल जिसपर थाना मोरवा सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न थाना में डीजल तस्करी के आधा दर्जन अपराध दर्ज है जिससे पूछताछ की गई जिस आधार पर डीजल तस्करी में शामिल वाहन मालिक सहित साथीगण रविन्दर उर्फ चिन्टू व ब्रम्हदेव की भी तलास की जा रही है । कुछ दिन पूर्व ही मोरवा थाना प्रभारी व्दारा एक पीकप वाहन में कवाड कारोबारी को दो टन कवाड के साथ उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था उक्त कार्यवाही में सउनि. साहबलाल परिहार प्र.आर. डी.एन. सिंह अरविन्द चतुर्वेदी राजवर्धन सिंह परिहार आर. संजय सिंह परिहार राहल सिंह चौहान, त्रिभुवन मिश्रा सुबोध सिंह शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button