पड़ोसी को मारपीट करने वाले पति पत्नी को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

अजयन्त कुमार सिंह।
मप्र0 सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पड़ोसी से विवाद कर मारपीट करना दंपत्ति को महंगा पड़ गया, न्यायालय द्वारा आरोपी पति पत्नी को जमानत से इनकार कर जेल की हवा खिला दी गई।बताया जा रहा कि बीते माह 24 जून को पीड़ित सविता साहू निवासी भूसा मोड़ ने मोरवा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति संजय साहू को उसके पड़ोसी छोटेलाल साहू उसकी पत्नी एवं उसके नाबालिग बालक ने मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई है जिसमें उसके पति की नाक भी टूट गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा मामले की गंभीरता को देखते हुए मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 326, 34 भादवि के तहत आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया, उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक सरनाम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक अरविंद चतुर्वेदी, डीएन सिंह, जयराम गुप्ता, आरक्षक रविदत्त पांडे, राजन बागरी, गुलाब सिंह एवं महिला आरक्षक पूजा त्रिपाठी शामिल रहे।