हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले को पुलिस ने गरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
वली अहमद सिद्दीकी।
मप्र0 सिंगरौली
मप्र0 सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन पर गोरबी चौकी प्रभारी सदल बल कस्बा भ्रमण पर निकले गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम करैला पोस्ट ऑफिस के पास से बृजेश कुमार विश्वकर्मा को धारदार हथियार (बका) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक बका के दम पर लोगों के बीच दहशत बना रहा था। उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार ने आरोपी बृजेश कुमार विश्वकर्मा पिता राम सहोदर विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम करैला को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धारा 25(बी) के तहत कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही में गोरबी प्रभारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक सतीश दीक्षित, सुरेश सिंह, प्रधान आरक्षक मोहनलाल प्रजापति, शिवेंद्र सिंह आरक्षक अनूप मिश्रा, प्रतीक कुमार, राजमणि सिंह, ओरिष गुर्जर, कियामुद्दीन अंसारी की अहम भूमिका रही