मप्र0 सिंगरौली जिले के अंतर्गत पूर्व में हुई युवती की हत्या का मोरवा पुलिस ने किया पर्दाफाश
वली अहमद सिद्दीकी ,
सिंगरौली।
मप्र0 सिंगरौली जिले के अंतर्गत पूर्व में हुई युवती की अंधी हत्या का मोरवा पुलिस ने किया पर्दाफाश इस खौफनाक घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ज्यादती करने से मना करने पर आरोपी ने महिला का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था,मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मृत महिला परेबा नाला के पास रोड किनारे झाड़ू लगाने का काम करती थी, जहां पर महिला को अकेला देख आरोपी ज्यादती करने की कोशिश किया जिस पर वह चिल्लाने लगी और घर बताने की बात कहने लगी,तब आरोपी ने गला दबाकर मुन्नी देवी को मौत के घाट उतार दिया तथा लाश को समीप नाले में छिपा दिया आरोपी की गिरफ्तारी एवं अज्ञात महिला की पहचान कर अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी के साथ उप निरीक्षक सरनाम सिंह बघेल उपनिरीक्षक विनय शुक्ला साहब लाल सिंह प्रधान आरक्षक डीएन सिंह अरविंद चतुर्वेदी राजवर्धन सिंह संजय सिंह परिहार त्रिभुवन मिश्रा महिला आरक्षक जयांजलि सहित शामिल टीम का सराहनीय योगदान रहा।