मध्यप्रदेशसिंगरौली
मोरवा थाना प्रभारी दल बल के साथ ग्राम पड़री मौजूद
विशाल कुमार मप्र0,,,,सिंगरौली,,ग्राम पड़री मैं एक 20 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाए जाने पर आज प्रातः से थाना प्रभारी मोरवा अपने बल के साथ ग्राम पडरी में उपस्थित है तथा लाउडस्पीकर एवं आम नागरिकों के बीच उपस्थित होकर उन्हें समझा दे रहे हैं कि सभी व्यक्ति घर में रहे और मास्क का प्रयोग करें साथी ग्राम पड़री ग्राम सोलन सहित गोरबी बस्ती में स्पीकर से अलाउंस द्वारा दुकानदारों एवं आम नागरिकों को समझाइश दी की शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग सहित मास्क का प्रयोग करें बिना मास्क के पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी